नहीं रहे आमला के रक्त मित्र और समाजसेवी पंकज उसरेठे
बैतूल। समाजसेवा के क्षेत्र में लंबे समय से निःस्वार्थ भाव से सक्रिय और रक्तदान की अलख जगाने वाले आमला के युवा समाजसेवी पंकज उसरेठे का आज सुबह 9 बजे हार्ट अटैक से असामयिक निधन हो गया। उनके निधन से न केवल आमलावासी बल्कि जिले भर के उन्हें जानने वाले लोग और समाजसेवी स्तब्ध हैं। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि सेवाभावी पंकज अब हमारे बीच में नहीं रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह पंकज को सीने में दर्द हुआ और कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई। परिजन और मित्र उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे आमला मोक्षधाम में किया जाएगा। जनसेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री उसरेठे ने समिति के माध्यम से रक्त क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके माध्यम से कई जरूरतमंद मरीजों को रक्त मुहैया कराकर उनकी जान बचाई गई थी। उनके प्रयासों से कई रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया वहीं कई गरीब और बेसहारा लोगों का अंतिम संस्कार भी उन्होंने करवाया। समाजसेवा के क्षेत्र में पंकज का नाम चिरपरिचित रहा है। युवावस्था में ही पंकज इस दुनिया को छोड़कर चले जाएंगे, यह किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है। बैतूल अपडेट की ओर से भी प्रिय पंकज को भावभीनी श्रद्धांजलि।