नव मतदाताओं को बांटे परिचय पत्र, शपथ भी दिलाई
बैतूल। आमगोहान मतदान केंद्र क्रमांक 311 घोड़ाडोंगरी में 12 वां मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नवीन मतदाताओं को वोटर आईडी वितरित किये गये। इसके साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बूथ लेवल ऑफिसर धंनजय धाड़से, ज्ञानदेव साहूकार, सीआर उइके, अंजना सिंह, लेवि मसीह, कविता आठनकर, सरोज बाला, आकाश, रवि, संगीता, लक्ष्मी, ममता, संध्या, गगन आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।