नन्हीं बेटी ने दिवंगत पिता को बैलून से आसमान में भेजा पैगाम
बैतूल। नवदुनिया, सांध्य दैनिक ख़बरवाणी और सांझवीर टाइम्स में कार्यरत रहे पत्रकार स्वर्गीय सुनील पांसे के बगैर उनके परिवार के लिए यह पहली दीपावली थी। ऐसे में दीपों के इस पर्व पर उनको याद कर उनकी पत्नी और बेटी ने श्रद्धांजलि दी और बैलून के जरिए उन तक संदेश भिजवाया। लाल बहादुर शास्ती स्टेडियम में पहुंचकर शुक्रवार शाम स्वर्गीय पांसे की पत्नी उर्वशी पांसे और बेटी याशिका (खुशी) पांसे ने फायर बेलून आसमान में भेजा। खुशी ने बताया कि दीपावली पर पिताजी और दादी की कमी बेहद अखरी और उन्हें याद कर आंखें आंसुओं से भर गई। इस बार उन्हें दीपावली पर याद करने और उन तक दीपक की रोशनी पहुंचाने के लिए बेलून माध्यम बन गया। ऐसा करने से कुछ पल की खुशी मिली कि वे हमेशा हमारे साथ ही हैं। इस अवसर पर पत्रकार विनय वर्मा, पंकज सोनी, राजेश भाटिया, राज कवड़कर, रूपेश पवार भी उपस्थित थे।