द बर्निंग ट्राला… चलते-चलते घिरा आग की लपटों से, हुआ खाक
प्रभातपट्टन रोड पर फोरलेन बाईपास मार्ग की पुलिया के पास प्रभातपट्टन की ओर जा रहे मक्के से भरे ट्राले में आज सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।
शनिवार सुबह बैतूल से मक्का भरकर अमरावती (महाराष्ट्र) जा रहा ट्राला फोरलेन मार्ग से उतर कर प्रभात पट्टन की ओर जा रहा था। सुबह 7.15 बजे के दरमियान ट्राला प्रभातपट्टन मार्ग से गुजर रहा था। उसी दौरान ट्राले के पिछले हिस्से में आग लग गई। सुबह मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले नागरिकों ने ट्राले में लगी आग देखी तो फायर बिग्रेड को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मुलताई नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर कर्मचारी मनोज सिंग, दीपक अहिरवार, भूपेंद्र राठौड़ ने आग पर काबू पाया। ट्राला में आग किन परिस्थितियों में लगी, इसका भी खुलासा नहीं हुआ है। आग से ट्राले में भरा मक्का जलकर खाक हो गया।