दो बाइक आपस में टकराई, एक की मौत, 5 घायल
उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के भीमपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम माकड़ा के पास दो बाइक आपस में टकरा गई। इसमें एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मृतक रुपेश पिता गुड्डू निवासी धावड़ाखार है। घायल रविंद्र पिता गोलमन (18) धावड़ाखार को 108 की सहायता से भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। घायल युवक का प्राथमिक उपचार चल रहा है। रुपेश को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। अन्य 4 लोगों को निजी साधन से बैतूल भेज दिया गया है। 108 के स्टॉफ द्वारा बताया गया कि टक्कर इतनी जबरदस्त हुई है कि बाईक के परखच्चे उड़ गए। युवक के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हो गई। दूसरा युवक भी गम्भीर हालत में है। डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार चल रहा है।