दोहरी आफत: पहले लगा करंट, फिर कुत्तों ने बोला हमला
बैतूल शहर के देशबंधु वार्ड में आज एक बंदर को दोहरी आफत से दो-चार होना पड़ा। पहले उसे ट्रांसफार्मर पर करंट लग गया। वह बेसुध था तभी कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस आरक्षक देवेंद्र माहोरिया ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई।
यह भी पढ़ें: देखें वीडियो… 80 फीट गहरे कुएं से गाय का रेस्क्यू
प्राप्त जानकारी के अनुसार देशबंधु वार्ड में पानी की टंकी के पीछे लगे ट्रांसफार्मर से बंदर को करंट लग गया था। इससे वह घायल अवस्था में पड़ा था। यह देखकर क्षेत्र के कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। यह देखकर कुछ लोगों ने बीचबचाव किया और पुलिस को सूचना दी। इस पर आरक्षक देवेंद्र माहोरिया मौके पर पहुंचे और मौजूद आम लोगों की सहायता से बंदर को रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे फॉरेस्ट गॉर्ड सारिका के सुपुर्द किया गया।