देखें वीडियो: सख्त हुई नपा तो मोहलत मांगते नजर आए दुकानदार, नहीं माने अफसर, सामान किया जब्त
नगर पालिका के अमले ने बुधवार को शहर के कोठीबाजार क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया। नपा की टीम जब अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची तो दुकानदार अपना सामान हटाने के लिए मोहलत मांगते नजर आए, लेकिन नपा के अफसरों ने कोई मुरव्वत नहीं करते हुए पूरी सख्ती के साथ सामान जब्त करने की कार्यवाही की। नपा की इस कार्यवाही से अतिक्रमण करने वाले अन्य दुकानदारों में हड़कंप मचा है। लंबे समय से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इसे देखते हुए आज नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक अखिल राय के नेतृत्व में नपा अमला शहर के एमजी कॉम्पलेक्स और पालिका विहार कॉम्पलेक्स पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की। इस दौरान अमले द्वारा दुकानदारों का अतिक्रमण में रखा 25 से 30 हजार रुपये का सामान भी जब्त किया गया है। यह सामान नगर पालिका ले आया गया है। दुकानदारों को समझाइश देने पर उन्होंने भी गलती स्वीकार की और भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने का वादा किया। श्री राय ने बताया कि कार्रवाई शुरू करने पर कई दुकानदार हमेशा की तरह कुछ घण्टों की मोहलत मांगने लगे, लेकिन सड़क पर लगातार बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए इस बार कोई रियायत नहीं दी गई और सामान जब्ती की कार्यवाही की ताकि अन्य अतिक्रमणकारी भी इससे सबक ले सके।