वैक्सीनेशन के बाद क्यों नाचने लगी झनकी बाई..?
वैक्सीनेशन और वैक्सीनेशन अभियानों के दौरान वैक्सीन नहीं लगवाने के तमाम बहाने और लाख मशक्कत के बाद जैसे-तैसे उन्हें तैयार करने के मामले तो थोक में सामने आए हैं, लेकिन ठेठ आदिवासी ग्रामीण अंचल के किसी गांव में वैक्सीन लगवाने के बाद कोई आदिवासी महिला यदि झूमकर नाचते हुए वैक्सीन लगने की खुशियां मनाए तो इस पर अचरज होना स्वाभाविक है। जिले के विकासखंड भीमपुर के ग्राम बोरी के टीकाकरण केन्द्र पर कल ऐसा ही नजारा देखा गया। यहां बोरी गांव की झनकीबाई धुर्वे को कोविड वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन के बाद कोरोना संक्रमण से सुरक्षित होने की खुशी में झनकीबाई ने जमकर नृत्य किया। झनकीबाई का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के पश्चात अब वे कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोविड वैक्सीन का पहला एवं द्वितीय डोज लगवाकर स्वयं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करें। झुनकी बाई का वैक्सीन लगने के बाद खुशी मनाने का यह अंदाज देख कर वहां मौजूद सभी स्वास्थ्य कर्मी भी आश्चर्यचकित रह गए।