देखें वीडियो… ताप्ती नदी से लेकर खेड़ी तक लगा महाजाम, परेशान हुए श्रद्धालु
कार्तिक पूर्णिमा पर ताप्ती तटों पर लगे मेलों में हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। खेड़ी-परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर एक ही दिन में हजारों की संख्या में वाहनों के पहुंचने यातायात व्यवस्था चरमरा गई। खेड़ी से हमारे सहयोगी मनोहर अग्रवाल ने बताया कि ताप्ती तट बारालिंग एवं ताप्ती घाट खेड़ी पर मेले के चलते सारे दिन ट्रैफिक जाम रहा और लोग परेशान होते रहे। शाम होने पर स्थिति और खराब हो गई। श्रद्धालुओं के एक साथ वापस लौटने से बारालिंग से स्टेट हाईवे, बारालिंग जोड़ से खेड़ी ताप्ती, ताप्ती से खेड़ी के हनुमान मंदिर और फिर वहां से खेड़ी सांवलीगढ़ तक पल-पल में जाम लगता रहा। पूरी सड़क खचाखच भर गई थी और दुपहिया वाहनों तक का निकलना मुश्किल हो गया था। खेड़ी से लेकर बारालिंग तक लगभग महाजाम की स्थिति शाम को बन गई है। यातायात की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस भी इस महाजाम को रोक नहीं पा रही है। इस जाम के चलते श्रद्धालुओं को परेशान होते हुए लौटना पड़ा। इसके अलावा जो लोग हाईवे पर सफर कर रहे थे उन्हें भी घंटों तक फंसे रहने को मजबूर होना पड़ा।