देखें वीडियो: ठूंस-ठूंस कर भरे थे गोवंश, कड़ाके की ठंड में रात में पीछा कर बचाया

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    राष्ट्रीय हिन्दू सेना के पदाधिकारियों ने ठूंस-ठूंस कर गोवंश भरे एक टाटा क्वालिस वाहन को कड़ाके की ठंड में रात के अंधेरे में पकड़ने में सफलता हासिल की है। फोरलेन पर कई किलोमीटर तक पीछा करके यह वाहन पकड़ा गया है। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। वाहन को पुलिस को सौंप दिया है।

    सेना के नगर अध्यक्ष शनि साहू ने बताया कि संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक मालवीय को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि एक टाटा क्वालिस सवारी गाड़ी में गोवंश भराए जा रहे हैं। इस पर सभी कार्यकर्ताओं को सूचना देकर गाड़ी को घेराबंदी करने की योजना बनाई गई।

    मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष पवन मालवीय ने बताया कि रात्रि के 3 बजे करीब गोवंश से भरी गाड़ी मरामझिरी गांव की ओर से भरकर आ रही थी। इस गाड़ी क्रमांक MH-46/W-4971 को फोरलेन पर पकड़ने की कोशिश की गई। वहां से यह गाड़ी फरार हो गई तो संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं ने गाड़ी का पीछा किया और दनोरा एवं बड़ोरा फोरलेन के पास गाड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की। गाड़ी में 5 गाएं क्रूरतापूर्वक रस्सियों से बांध कर भरी हुई थी।

    प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने कहा कि गोवंश तस्करी को रोकने का एक मात्र उपाय पकड़ाई हुए गाड़ियों को राजसात करना एवं आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना है। इस कार्यवाही में नगर उपाध्यक्ष प्रवीण साहू, नगर सह सचिव सोनू यादव का भी योगदान रहा।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment