देखें वीडियो… किसान पहुंचे बिजली दफ्तर, जमकर की नारेबाजी
आमला बिजली ऑफिस में आज दोपहर में आसपास के गांवों के करीब 2 दर्जन ग्रामवासी पहुंचे और उन्होंने जमकर नारेबाजी की। ग्राम रतेड़ा, ठानी और बोड़ी सहित अन्य ग्रामों के यह किसान रात के बजाय दिन में सिंचाई के लिए बिजली देने की मांग कर रहे हैं ताकि कड़ाके की ठंड में अधिक परेशानी उठाए बगैर वे सिंचाई कर सके। प्रदर्शन के दौरान किसान ‘एमपीईबी की दादागिरी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी’ और ‘किसानों को दिन में बिजली देना होगा, देना होगा’ के जोरदार नारे लगा रहे थे। कांग्रेस नेता जितेंद्र शर्मा और राजेश वट्टी के नेतृत्व में किसानों ने सुबह 6 से 12 बजे की शिफ्ट में बिजली प्रदाय करने की मांग रखी। समस्या का जल्द निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी किसानों ने दी।