देखें वीडियो… आग से ढाई एकड़ में लगी गन्नाबाड़ी हुई खाक
बैतूल। बैतूल बाजार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बुंडाला में मलकापुर स्टेशन के पीछे स्थित एक किसान के खेत में आज दोपहर आग लग गई। इसके चलते करीब ढाई एकड़ में लगी किसान की गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही तत्काल बैतूलबाजार और बैतूल से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जिससे आग पर शीघ्र काबू पा लिया गया, नहीं तो आग आस-पास के खेतों में पहुंच जाती और बड़ा नुकसान हो जाता। घटना में किसान को करीब ढाई लाख का नुकसान हुआ है।
भैंसदेही निवासी किसान राजेश निर्मले ने बताया कि आज दोपहर 1.30 बजे के लगभग उनके बुंडाला मलकापुर स्टेशन के पीछे स्थित खेत में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैलने लगी। उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी और आस-पड़ोस के किसान के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बैतूल और बैतूल बाजार की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक उनकी गन्ना बाड़ी लगभग पूरी तरह जल चुकी थी। इस घटना में उन्हें करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उनके खेत में आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो सका है। उन्होंने बुंडाला पंचायत और बैतूल बाजार थाने में घटना की सूचना दी है। किसान राजेश निर्मले ने प्रशासन से मांग की है कि आगजनी की इस घटना में हुए नुकसान का आकलन कर उन्हें मुआवजा दिलाया जाए।