दर्दनाक: युवक का पंजा हुआ हाथ से अलग, भोपाल किया रैफर
बैतूल। जिले भीमपुर ब्लॉक के ग्राम देसली निवासी एक युवक का पंजा हाथ से अलग हो गया। युवक और उसके परिजनों का कहना है कि इलेक्ट्रिक कटर से पंजा कटा, जबकि डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि पंजा डायनामाइट से उड़ा है। युवक की हालत गम्भीर होने से उसे भोपाल रैफर किया है।
देसली निवासी अमरलाल (35) का पीएम आवास स्वीकृत हुआ है। अमरलाल के मुताबिक गुरुवार को वह अपने आवास में दरवाजा लगाने के लिए इलेक्ट्रिक कटर मशीन से लकड़ी काट रहा था। इसी दौरान कटर मशीन के स्लिप होने से उसके दाहिने हाथ का पंजा ब्लेड के बीच आ गया और पंजा कलाई के पास से अलग हो गया। उसे इलाज के लिए देर रात भीमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे भोपाल रैफर कर दिया है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक मरीज ग्राइंडर से हाथ कटना बता रहा है, लेकिन जख्म देखने से लग रहा है कि यह कटर से नहीं कटा हैबल्कि यह डायनामाइट के विस्फोट से उड़ा है। उसे इलाज के लिए भोपाल रैफर किया गया है।