दनोरा में हाइवे पर किया आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम

  • महेंद्र महाले, बोरगांव
    चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम बोरगांव के युवक की कल करंट लगने से हुई मौत के मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने आज बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर स्थित जीन-दनोरा जोड़ पर चक्काजाम कर दिया है। ग्रामीण इस मामले में बिजलीकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने, युवक के परिवार को मुआवजा व नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। कल रात में सैकड़ों ग्रामीण चिचोली थाना भी पहुंचे थे। कल बोरगांव में ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पोल पर चढ़े युवक संदीप धोटे की अचानक बिजली चालू होने से करंट लगने से मौत हो गई थी। इस घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। आज सुबह से ही बोरगांव और आसपास के गांवों से ग्रामीण दनोरा में एकत्रित होना शुरू हो गए थे। सुबह चिचोली अस्पताल में युवक के शव का पीएम हुआ। इसके बाद जब शव को गांव वापस लाया तो ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इससे हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
    इस आश्वासन पर माने ग्रामवासी
    चक्काजाम की सूचना मिलने पर एसडीएम रीता डेहरिया, तहसीलदार प्रभात मिश्रा, एसडीओपी नितेश पटेल, टीआई चिचोली अजय सोनी, बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक विनोद सोनी भी मौके पर पहुंच गए थे। अधिकारियों ने चक्काजाम करने की समझाइश दी। लंबी चर्चा के बाद इस बात पर सहमति बनी कि परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा और मृत युवक के भाई को कंपनी में काम करने वाले प्राइवेट ठेकेदार के पास नौकरी दिलवाई जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। करीब 4 घंटे तक यहां चक्काजाम चलता रहा।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *