ताज लेकफ्रंट भोपाल को सेंट्रल इंडिया में ‘बेस्ट डेस्टिनेशन’ अवार्ड

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
    भोपाल। आईएचसीएल के ताज लेकफ्रंट भोपाल ने 16 वें हॉस्पिटैलिटी इंडिया एनुअल इंटरनेशनल ट्रेवल अवार्ड में सेंट्रल इंडिया के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन का पुरस्कार जीता है। 3862 वर्ग मीटर (41,570 वर्ग फुट ) के बैंक्वेट क्षमता के साथ होटल सभी प्रकार की मीटिंग्स कॉन्फ्रेंसेस इवेंट एवं वेडिंग जैसी जरूरतों को आसानी से पूरा करने के कारण इसे सम्मान मिला है। यह पुरस्कार न केवल ताज ब्रांड की विरासत की पुष्टि कर रहा है बल्कि सेंट्रल इंडिया में लक्जरी वेडिंग्स में अग्रणी रूप से ताज लेकफ्रंट भोपाल अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। नई दिल्ली में आयोजित किए गए कार्यक्रम में क्षेत्र निदेशक उत्तर प्रदेश, एमपी और उत्तराखंड एवं जनरल मैनेजर ताज लेकफ्रंट भोपाल कनिका हसरत ने पुरस्कार प्राप्त किया। कनिका हसरत ने बताया कि ताज लेकफ्रंट भोपाल इंडिया के दिल में एक खूबसूरत रत्न के समान है। 875 वर्ग मीटर (9418 वर्ग फुट) पिलर रहित राज महल बॉल रूम, खूबसूरत विंध्या लॉन सतपुड़ा टेरेस एवं भव्य शीश महल सहित होटल वास्तव में ड्रीम वेडिंग के लिए एक आदर्श एवं उत्कृष्ट स्थान है। एलिगेट झूमर सुन्दर लॉन, मंत्रमुग्ध कर देने वाले नजारे और ताज शेफ की पाक विरासत के साथ, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को खुशहाल पल प्रदान करने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि 152 कमरों के साथ जो कि ऊपरी झील एवं वन विहार के सुन्दर नजारे प्रदान करते हैं। ताज लेकफ्रंट भोपाल राज्य के इतिहास, विरासत और प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाने के लिए एक आदर्श स्थान है। इसके साथ ही यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सांची और भीमभेटका, भोजपुर के मंदिर उदयगिरी की गुफाएं और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व सभी इसके नजदीक में ही हैं। पारंपरिक भोपाली जरदोजी का काम बाग के पैस्ले प्रिंट टीकमगढ़ के टेराकोटा आर्ट और बेल मेटल शिल्प के साथ होटल के अंदरूनी भाग को सजाते हुए होटल ने अपनी डिजाइन की प्रेरणा मध्य प्रदेश की स्थानीय कला और शिल्प से लेता है। ताज लेकफ्रंट भोपाल रॉयल वेडिंग्स और स्पेशल मोमेंट्स के लिए एक आदर्श स्थान है जो कि विशेष रूप से सेंट्रल इंडिया में शादी के लिए एक लैण्डमार्क के रूप में स्थापित हो रहा है। मध्य प्रदेश के स्थानीय शिल्प से डिजाइन की प्रेरणा लेते हुए होटल का अंदरूनी भाग भोपाली जरदोजी के काम, बाग के पैस्ले प्रिंट टेराकोटा आर्ट और टीकमगढ़ के बेल मेटल क्रॉफ्ट से मिश्रित हैं।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *