डॉ. राव का अस्थि कलश ताप्ती नदी में विसर्जित (देखें वीडियो)

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    पद्मश्री और प्रसिद्ध गांधीवादी डॉ. एसएन सुब्बाराव (भाई जी) के प्रति संकल्प श्रद्धांजलि का कार्यक्रम सोमवार को नेहरू युवा केंद्र परिसर बैतूल में आयोजित किया गया। पूरे देश में भाई जी के 93 अस्थि कलश अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न नदियों में विसर्जित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज भाई जी का अस्थि कलश बैतूल पहुंचा। राष्ट्रीय युवा योजना इकाई बैतूल द्वारा संकल्प श्रद्धांजलि व अस्थि कलश दर्शन कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र बेतूल में किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा से अस्थि कलश के साथ दीपक अग्रवाल, अनीश कुमार, महेंद्र गोहिया भोपाल उपस्थित हुए। संकल्प श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बीआर पवार, नीलिमा पीटर, हेमंत पगारिया, रामनारायण शुक्ला, इबरार कुरैशी, पवन नारायण साहू, धनंजय ठाकुर, कल्पना मालवीय, कीर्ति साहू, राकेश मन्यासे, दीपाली पांडेय, योगेश्वर पहाड़े, अनिल गंगारे, अविनाश जावलकर, ललित तायवड़े सहित अन्य गणमान्य उपस्थित हुए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम उपरांत अस्थि कलश को खेड़ी के समीप ताप्ती नदी में विसर्जित किया गया। डॉ. सुब्बाराव विभिन्न अवसरों पर तीन बार बैतूल जिले में आयोजित कार्यक्रमों आ चुके थे। नेहरू युवक केन्द्र बैतूल में संकल्प श्रद्धांजलि के पश्चात खेड़ी सांवलीगढ़ में भी संकल्प श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके उपरांत अस्थि कलश यात्रा ताप्ती जी के लिए रवाना हुई।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *