डॉक्टरों और लैब टेक्रिशियन के लिए वॉक इन इंटरव्यू बुधवार को

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में अस्थाई रूप से 2 माह हेतु एनएचएम के तहत मानव संसाधन की आवश्यकता है।

    इतने पदों पर की जाएगी भर्ती
    उन्होंने बताया कि मेडिकल ऑफिसर के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसकी योग्यता एमबीबीएस है। आयुष चिकित्सा अधिकारी के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसकी योग्यता बीएएमएस अथवा बीएचएमएस है। इसी तरह लैब टेक्नीशियन के 3 पद हैं जिनके लिए योग्यता डीएमएलटी है।

    पूर्व के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता
    डॉ. तिवारी ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में कोविड में कार्य किया है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी बुधवार 12 जनवरी 2022 को दोपहर 2 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में अपने आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा करें। दोपहर 3 बजे से अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन कर अग्रिम कार्यवाही वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया है कि वे मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित रहें।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *