डिजीटल बूथ बनाने में प्राण प्रण से जुटें कार्यकर्ता: शुक्ला

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    भारतीय जनता पार्टी के बैतूल जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने बैतूल बाजार मंडल की बैठक में कहा कि बूथ विस्तारक योजना विश्व की ऐतिहासिक योजना है। जिसमें सभी बूथों को डिजीटल किया जा रहा है। इस योजना को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ता प्रण-प्राण से जुटे। श्री शुक्ला ने बैठक में योजना की समीक्षा भी की।

    उन्होंने कहा कि बूथ समिति में सभी वर्गों का समावेश होना चाहिए। उन्होंने विस्तारकों को योजना के करणीय कार्य भी बताए। बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी अबिजर हुसैन, मंडल अध्यक्ष सुनील पंवार, मंडल प्रभारी एवं जिला मंत्री भगवंत रघुवंशी, पूर्व नपाध्यक्ष संजय वर्मा, मंडल के शक्ति केन्द्र विस्तारक, एप्प संचालक कृष्ण कुमार वर्मा, विलास सायरे, आशीष राठौर, कृष्णा लोखंडे, क्रांति पंवार, कमलेष लोखंडे, योगेश वर्मा, तेजीराव पांसे, राजेश पाल, निशी वर्मा, आकाश परिहार, पवन राठौर, कृष्णा सोनी, विपिन  हेमंत डांगे, विक्की धोटे, योगेश लोखंडे, विजय बंजारे सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे

    रविवार को पांच मंडलों का दौरा करेंगे जिला अध्यक्ष
    भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला पार्टी द्वारा चलाई जा रही बूथ विस्तारक योजना को लेकर 30 जनवरी रविवार को पांच मंडलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी ने बताया कि जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला रविवार को दोपहर 12 बजे दामजीपुरा, 2 बजे भीमपुर, 4 बजे रतनपुर एवं शाम 6 बजे गंज व कोठीबाजार मंडल की बैठक में शामिल होकर कार्यकर्ताओ से संवाद करेंगे।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *