ठंड बढ़ी तो मां ताप्ती की प्रतिमा को ओढ़ाई शाल
बैतूल जिले के मुलताई नगर में ठंड के बढ़ते ही मां ताप्ती मंदिर में स्थापित पुण्य सलिला मां ताप्ती की प्रतिमा को भी शाल ओढ़ा दी गई है। मां ताप्ती नदी की उद्गम नगरी मुलताई में मां ताप्ती के प्रति लोगों की असीम आस्था है। उनका मानना है कि मां ताप्ती को भी ठंडी, गर्मी महसूस होती है। यही कारण है कि हर साल ठंड के बढ़ते ही मां ताप्ती जी को भी शाल ओढ़ा दी जाती है। इस साल भी परंपरा अनुसार तापमान के कम होते ही मां ताप्ती जी की प्रतिमा को शाल ओढ़ा दी गई है। मां ताप्ती जी के भक्त राकेश अग्रवाल कहते हैं कि नगरवासियों का यह मानना भी है कि मां ताप्ती को शाल ओढ़ाना ही इस बात का प्रतीक होता है कि अब ठंड ने पूरी ताकत से नगर और क्षेत्र में आमद दे दी है।