ट्रॉली में गन्ना भर रहा था युवक, नीचे गिरा और हो गई मौत
बैतूल के आमला थाना क्षेत्र के कन्हड़गांव गांव में एक मजदूर की ट्रॉली में गन्ना भरते समय गिरने से मौत हो गई। घटना कल शाम की बताई जा रही है। परिजनों की सूचना पर आमला पुलिस मौके पर पहुँची है।
बोड़खी चौकी प्रभारी बसंत आहके ने बताया कि मोरनढाणा निवासी रामकिशोर पिता धसरू परते की गन्ने से भरी ट्रॉली से गिरने से मौत हो गई। परिजनों ने शव को अस्पताल लाया। परिजनों के बयान लेकर मर्ग कायम शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस घटना की जांच कर रही है।