ट्रक के कुचलने से युवक की मौत, हमलापुर की घटना
बैतूल शहर के हमलापुर क्षेत्र में बैतूल-आमला रोड पर ट्रक के कुचलने से एक युवक की मौत हो गई। युवक राठीपुर का रहने वाला है और बैतूल के एक निजी आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेने के बाद गांव वापस जा रहा था। बैतूल गंज थाना के एएसआई जुगल किशोर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राठीपुर निवासी प्रशांत पिता बसंत पाठा (19) बैतूल के एक आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में रोज सुबह ट्रेनिंग लेने आता था। आज भी सुबह वह ट्रेनिंग के बाद राठीपुर घर वापस जा रहा था। इस बीच हमलापुर में पेट्रोल पंप के सामने आमला की ओर केले लेकर जा रहे आयशर ट्रक क्रमांक एमपी-48/जी-2285 ने उसकी मोटर साइकिल को चपेट में ले लिया। ट्रक से कुचलने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास खड़े लोगों ने उसे तत्काल ही जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआई जुगल किशोर ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक शेख मोहम्मद अली निवासी नरखेड़ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।