ट्रक और बाइक में जबरदस्त टक्कर, गंभीर रूप से घायल हुआ ग्रामीण
बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के सालीढाना में गुरुवार को एक ट्रक ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में रमेश पिता शुकन धुर्वे को गंभीर चोट आई है। सूचना मिलने पर 108 की सहायता से उसे घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। 108 एंबुलेंस के स्टाफ अनिल राकसे और विनय नामदेव ने बताया कि युवक के पैर में गंभीर चोट आई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल युवक की स्थिति नाजुक बताई गई है।