जीजा के सिर पर लाठी मार कर उतारा मौत के घाट
बैतूल के बोरदेही थाना क्षेत्र के छिंदीढाना गांव में बीती रात शराब के नशे में धुत एक साले ने अपनी ही बहन का सुहाग उजाड़ दिया। आरोपी ने मामूली विवाद पर अपने जीजा के सिर पर लाठी से वार कर दिया। गम्भीर रूप से घायल जीजा को इलाज के लिए आमला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आमला पुलिस ने मर्ग कायम कर डायरी बोरदेही थाना भेजी है। आरोपी फरार बताया जा रहा है।
बोरदेही थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया कि छिंदीढाना में कल रात में पूजा पाठ के बाद भोजन का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान कलंगसा उईके (50) और उसके साले चुन्नीलाल इवने के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच चुन्नीलाल इवने ने उसके जीजा के सिर पर लाठी मार दी। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आमला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी साला फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
आज सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया। सूचना पर आमला पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। आमला टीआई संतोष पन्द्रे ने बताया कि परिजनों के बयान लेकर मर्ग कायम कर लिया है। मामला बोरदेही थाना क्षेत्र का है। इसलिए मर्ग कायम कर डायरी बोरदेही थाना भेजी जा रही है।