जिले के 5 थानों और 2 चौकियों के बदले प्रभारी
बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने मंगलवार को महकमे में एक और बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने 5 थानों और 2 चौकियों के प्रभारियों को बदलने के साथ ही 2 अन्य उप निरीक्षकों को भी इधर से उधर किया है। एसपी सिमाला प्रसाद द्वारा आज जारी आदेश में शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती को आठनेर थाना प्रभारी, कार्यवाहक निरीक्षक अपाला सिंह को रक्षित केंद्र से शाहपुर थाना प्रभारी, कार्यवाहक निरीक्षक नन्हेंवीर सिंह को रक्षित केंद्र से रानीपुर थाना प्रभारी, आठनेर थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले को साईंखेड़ा थाना प्रभारी, निरीक्षक और कंट्रोल रूम प्रभारी सतीश अंधमान को महिला थाना प्रभारी, उप निरीक्षक और साईंखेड़ा थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी को पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी, पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी राकेश सरियाम को घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावा उपनिरीक्षक प्रीति पाटिल को महिला थाना से थाना आमला और उपनिरीक्षक चित्रा सिंह कुमरे को रक्षित केंद्र से महिला थाना पदस्थ किया गया है।