जिले के 261 पंचायत सचिवों के हुए तबादले, देखें किसे कहां किया स्थानांतरित
पंचायत चुनावों के मद्देनजर जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्र ने जिले भर के 261 पंचायत सचिवों का स्थानांतरण किया है। बताया जाता है कि पंचायतों में 3 साल से अधिक समय से पदस्थ पंचायत सचिवों को प्रशासकीय आधार पर स्थानांतरित किया गया है। इन सचिवों को इनकी गृह पंचायत छोड़ कर अन्य पंचायतों में स्थानांतरित किया गया है ताकि पंचायत चुनावों पर किसी भी तरह से वे प्रभावित न कर सके।
🟤 नीचे फोटो में देखें किस सचिव को कहां किया स्थानांतरित…