जिले के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ बरसे ओले, लग गया ढेर

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    मौसम में आए बदलाव का जिले के कई क्षेत्रों में असर नजर आया। बारिश के साथ कई इलाकों में ओले गिरे। कहीं ओलों का आकार छोटा था तो कहीं बेर के आकार में भी ओले गिरे हैं। जिले के बोरदेही, भैंसदेही, झल्लार और चोपना क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। खासकर बोरदेही क्षेत्र में तो खेतों और घरों के सामने ओलों का ढेर लग गया था।

    दोपहर में करीब 1 बजे से झल्लार, भैंसदेही, चोपना और बोरदेही सहित आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश हुई। यही नहीं इन स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। कुछ देर चना के आकार के ओले यहां गिरे। बोरदेही में काफी अधिक ओलावृष्टि हुई है। यहां पर घरों के सामने और खेतों में ओलों का अंबार लग गया था। झल्लार में आज साप्ताहिक बाजार लगता है। यहां दुकानें लग चुकी थी और इसी बीच बारिश और ओलावृष्टि होने से बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया। दुकानों पर डले पाल और पन्नियां भी बारिश और तेज हवाओं में उड़ गए या फिर फट गए। इससे दुकानदारों को खासा नुकसान उठाना पड़ा। कई दुकानों में रखा सामान खराब हो गया।

    बताया जा रहा है कि ओलावृष्टि से सब्जी की फसलों को नुकसान है और गुड़ उत्पादन भी प्रभावित होगा। हालांकि बारिश से कुछ फसलों को फायदा होने की बात कही जा रही है। जानकारों के अनुसार जिन किसानों की फसल को अभी सिंचाई की आवश्यकता थी, उन्हें इससे फायदा पहुंचेगा।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *