जिपं चुनाव: बैतूल जिले में इन उम्मीदवारों को मिला भाजपा का समर्थन
बैतूल जिले में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने समन्वय समिति एवं वरिष्ठ नेताओं की सहमति से जिला पंचायत सदस्य के पहले और दूसरे चरण के चुनाव हेतु भाजपा समर्थित उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से संगीता उइके, क्रमांक 2 से ममता कमलेश रावत, क्रमांक 3 से मालती उइके, क्रमांक 4 से भूरेलाल चौहान, क्रमांक 5 से मंगलसिंग धुर्वे, क्रमांक 6 से अबीता बानसे, क्रमांक 7 रामबाई मानूलाल मर्सकोले, क्रमांक 8 सीमा तपन विश्वास, क्रमांक 9 से इंजीनियर संतोष चिक्का टेकाम, क्रमांक 10 से लता प्रमोद धोटे, क्रमांक 11 से राजा पंवार, क्रमांक 12 से रामपाल मोड़क, क्रमांक 13 से नंदलाल उइके, क्रमांक 14 से उर्मिला दीपक साहू, क्रमांक 19 से उर्मिला वासुदेव उइके और क्षेत्र क्रमांक 20 से कृष्णा गायकी को भाजपा समर्थित उम्मीदवार घोषित किया गया है।