जमा नहीं किया विकास शुल्क, कॉलोनाइजरों पर हुई एफआईआर

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल जिले के भैंसदेही नगर में अवैध कॉलोनी का निर्माण करने वाले कॉलोनाइजरों द्वारा विकास शुल्क की राशि जमा नहीं करने पर उनके विरूद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। डीएसपी विवेक गौतम ने बताया कि शेख शहजाद, शेख हारून पिता शेख अहमद, नत्थूराव, संतोष, जयप्रकाश, सुभाष, प्रशांत, वासुदेव पिता पांडरी, प्रमिला पत्नी स्वर्गीय खेमचंद, राजेश, अजय, विजय पिता स्वर्गीय खेमचंद सभी निवासी भैंसदेही के द्वारा भैंसदेही क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां निर्मित की गई हैं। कलेक्टर के आदेश के पालन में उक्त कॉलोनाइजरों के द्वारा नगर परिषद भैंसदेही में कॉलोनी विकास शुल्क की राशि 45 लाख, 93 हजार, 731 रुपये जमा नहीं किए गए हैं। इन्हें एसडीएम भैंसदेही द्वारा भी बार-बार नोटिस जारी किए गए हैं, किंतु इन कॉलोनाइजरों द्वारा कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करते हुए विकास शुल्क जमा नहीं किया गया। इसके चलते मुख्य नगर पालिका अधिकारी भैंसदेही के आवेदन पर इनके विरूद्ध थाना भैंसदेही में धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *