जंगल के रास्ते कत्लखाने ले जा रहे थे मवेशी, पुलिस को देश भागे आरोपी
पुलिस ने 12 बैलों और बछड़ों को कत्लखाने जाने में बचाने में सफलता हासिल की है। आरोपी यह गोवंश जंगल के रास्ते महाराष्ट्र ले जा रहे थे। पुलिस ने इन्हें गौशाला पहुंचा दिया है। आरोपी फरार होने में सफल रहे, उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहदा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि दौलतपुरा कोयलखार नाले के पास साजन पिता किसन निवासी धारणी महाराष्ट्र व उसका एक साथी करीब 12 नग बैल व बछड़ों को लेकर जंगल के रास्ते से पैदल पशुओं को महाराष्ट्र वध करने लेकर जा रहे है। इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना मोहदा पुलिस द्वारा रेड की गई। पुलिस को देख कर साजन पिता किसन निवासी धारणी तथा उसका साथी पशुओं को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने 12 नग बैल व बछड़ों, जिनकी कुल कीमत 53 हजार 500 रुपये हैं, को विधिवत जब्त कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना मोहदा में धारा-4, 6 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम एवं 9, 11 मध्यप्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया। जब्त बैल व बछड़ों को सुरक्षित गौशाला में पहुंचा दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।