छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक आदित्य आर्य निलंबित, पहुंचा जेल
स्कूल में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले हाईस्कूल दूधिया के माध्यमिक शिक्षक आदित्य आर्य को सहायक आयुक्त बैतूल ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय बीईओ ऑफिस शाहपुर रहेगा। इधर पुलिस ने भी उसे गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया है।
छात्रा से अश्लील हरकत करने की जानकारी मिलने पर कल ग्रामीणों ने शिक्षक आदित्य आर्य की धुनाई करके पुलिस को सौंप दिया था। उसके विरूद्ध थाना चिचोली में अपराध क्रमांक-659/21, धारा 354, 354 (क) भादंवि, 7-8 पाक्सो एक्ट एवं 3 (1)(W)(ii), 3 (2). (v-a) SC/ST Act. के तहत अपराध पंजीबद्ध कट उसे गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक का यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 का उल्लंघन है। इसलिए के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, शाहपुर रहेगा। ग्रामीणों की सूचना पर चिचोली बीईओ डीके शर्मा भी दूधिया पहुँचे थे और उन्होंने पूरे मामले का प्रतिवेदन बनाकर सहायक आयुक्त कार्यालय भेज दिया था।
देखें वीडियो… टीचर ने की अश्लील हरकत, ग्रामीणों ने की धुनाई
पुलिस ने पेश किया कोर्ट में, भिजवाया जेल
इधर चिचोली थाना की महिला डेस्क प्रभारी इंस्पेक्टर सेवंती परते ने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भिजवा दिया गया है। पुलिस ने कल तत्काल ही उसे हिरासत में ले लिया था।