छह गेंदों पर ठोक दिए छह छक्के, इस खिलाड़ी ने किया यह कारनामा
बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी नगर में चल रही सतपुड़ा ट्रॉफी में दर्शकों को शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का लुफ्त उठाने को मिल रहा है। ऐसे ही एक मैच में शुक्रवार को एक होनहार बल्लेबाज ने एक ओवर में गगनचुंबी 6 छक्के ठोक डाले। इससे टीम एवरेस्ट जैसा स्कोर बनाकर बड़े अंतर से मैच जीतने में सफल रही।
शुक्रवार को टूर्नामेंट में चार मैच खेले गए। पहला मैच आरसीजी घोड़ाडोंगरी विरुद्ध भयावाड़ी के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुऐ भयावाड़ी ने 40 रन बनाए और आरसीजी घोड़ाडोंगरी ने तीन ओवर की समाप्ति पर बिना विकेट खोए जीत दर्ज की। यश ने 8 गेंदों में 29 रन मारे वहीं आयुष पवार एक ओवर में 3 विकट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरा मुकाबला दुर्गा चौक घोड़ाडोंगरी विरुद्ध ब्लैक पैंथर सालीवाड़ा के बीच हुआ। सालीवाड़ा ने पहले बैटिंग करते हुए 125 रन बनाए। दुर्गा चौक घोड़ाडोंगरी 10 ओवर में 82 रन ही बना सकी और मैच हार गई। मैन ऑफ द मैच लोकेश रहे।
तीसरा मुकाबला वंदे मातरम् दमुआ और महाकाल इलेवन के बीच खेला गया। महाकाल इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 177 रन बनाए। वंदे मातरम् दमुआ ने 7 विकेट खोकर 10 ओवर में 40 रन बनाए। महाकाल इलेवन के इरफान ने 18 गेंदों में 72 रन बनाए और मेन ऑफ द मैच रहे। इरफान खान ने छह गेंद पर लगातार छह छक्के लगाए।
चौथे मैच में महाकाल क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 108 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुकी इलेवन शोभापुर 10 ओवरों में मात्र 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच रहे फैज खान ने 8 गेंदों में 26 रन की पारी खेली और दो विकेट लिए। इस तरह महाकाल क्लब ने मुकाबले को जीत लिया।
आयोजन समिति के समीर पाठक ने कहा कि आने वाले मुकाबले और भी शानदार होंगे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल उपस्थित थे। तीर्थराज माथनकर, रूपेश साहू, अखिलेश लाजरस, शिवेंद्र मालवीय, योगी मालवीय, राजा खान, सिद्धार्थ बिहारे, मुकेश, संजू, बड़ू ठाकुर, राजकुमार, दीपक चाचा, टोनी, येसु, दीपांशु, अरविंद गायकवाड, अमर ज्योति, शशांक सोनी, दिनेश अतुलकर, राकेश अग्रवाल, दीपक धोटे और लकी इवने ने कॉमेंट्री से दर्शकों और खिलाड़ियों का दिल जीत लिया।