चाय पीते-पीते हुईं खून की उल्टियां, देखते ही देखते तोड़ दिया दम
बैतूल-इंदौर फोरलेन बना रही बंसल कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी की कल अचानक कुछ ही पलों में मौत हो गई। इस घटना से साथी कर्मचारियों में शोक व्याप्त है। जानकारी के अनुसार सागर का रहने वाला धीरज नामक व्यक्ति कंपनी में हाइवा चलाने का काम करता था। कल रात करीब 10 बजे वह गढ़ा गांव के पास एक ढाबे पर चाय पी रहा था। इसी बीच उसे खून की उल्टियां होने लगी।
उसकी हालत देख कर साथ मौजूद लोगों ने तत्काल ही 108 को सूचना दी। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस पहुंची और जांच की तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। आज पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बताया जाता है कि उसे सम्भवतः गैस्ट्रिक अटैक आया था, जिससे उसकी मृत्यु हुई।