चाकू सहित धराया वाहन चोर, चोरी की 2 बाइक बरामद
चिचोली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक वाहन चोर को चाकू सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से 2 मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं। यह उसने दादूढाना और जोगली के पास से चुराई थीं। चिचोली पुलिस ने बताया कि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र का पुराना बदमाश राजू पिता मुन्नालाल यादव चोरी की मोटर साइकिल पर अवैध हथियार सहित धूम रहा है। उक्त सूचना के आधार पर चंडी जोड़ हरदा रोड पर नाकाबंदी के दौरान मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बदमाश राजू पिता मुन्नालाल यादव (22) निवासी सिंगार चावड़ी थाना चिचोली को मोटर साइकिल सहित पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसकी कमर के पास छिपाकर रखा गया एक अवैध धारदार चाकू तथा बिना नंबर की एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल बरामद की गई। वापसी उपरांत थाना चिचोली में आरोपी राजू के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध कायम किया गया।
पकड़े गए आरोपी राजू यादव से पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान मौके से बरामद की गई चोरी की मोटर साइकिल समेत महिन्द्रा कंपनी की एक अन्य मोटर साइकिल बरामद की गई है। एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल उसने दीवाली के समय दादूढाना झल्लार से और दूसरी महिन्द्र कंपनी की मोटर साइकिल दो सप्ताह पहले जोगली के पास से चोरी करना आरोपी राजू यादव ने बताया। आर्म्स एक्ट व वाहन चोरी के पृथक-पृथक अपराध में गिरफ्तार आरोपी राजू यादव की पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे आज 23 नवंबर को ज्यूडिशियल रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया है।