चाकू अड़ाकर बोले- जो कुछ भी है दे दें, नहीं तो मार डालेंगे

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    आमला पुलिस ने चाकू अड़ाकर ग्रामीण मजदूर से मोबाइल और नकद रुपये लूटने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं। आरोपियों से लुटा गया मोबाइल और रुपये भी जब्त किए गए हैं। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी को निर्मल पिता यशवंतराव अड़लक (27) निवासी वार्ड नंबर 12 आमला ने रिपोर्ट की थी कि वह ग्राम धौंसरा से मजदूरी कर वापस अपने घर आ रहा था। तभी धौंसरा रोडआईटीआई के पास आरती बागड़ी और उसका साथी पुन्ना पन्द्राम मिले। इन दोनों ने उसका रास्ता रोका।

    इस बीच पुन्ना ने चाकू निकालकर बोला कि उसके पास जो कुछ भी है, जल्दी निकाल वरना मार डालेंगे। डर के मारे वह घबरा गया। इस बीच आरती बागड़ी ने जेब में रखा मोबाइल और नकद तीन हजार रुपये छीन लिए। दोनों ने यह धमकी भी दी कि यदि किसी को बताया या रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद दोनों रेल्वे पटरी तरफ भाग गए।

    रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ आमला थाने में धारा 341, 392, 506, 34 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की गई। इस बीच मुखबिर ने सूचना दी कि आरती बागड़ी और उसका साथी पुन्ना पन्द्राम बंधा रोड़ रेल्वे पटरी के पास झोपड़ी बनाकर छिपे हुए हैं। इसके बाद आमला पुलिस ने फोर्स की मदद से दोनों को पकड़ा।

    इनके पास सेएक मोबाइल रियलमी कम्पनी का कीमत 8000 रुपये, नकद 450 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त तेज धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी आरती बागड़ी पिता ओमप्रकाश बागड़ी (30) निवासी वार्ड नम्बर 18 बोड़खी एवं पुन्ना उर्फ पवन पिता राजेन्द्र पंद्राम (22) निवासी टण्डन कैम्प बोड़खी को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय आमला में पेश किया गया। जहां से जेल वारण्ट जारी करने पर जेल दाखिल कराया गया है।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *