घर के सामने फेंकता था कचरा, देख कर हंसता भी था, इसलिए की हत्या
बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के बोडखी में 2 दिन पूर्व हुई युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के अनुसार मृतक उसके घर के सामने कचरा फेंक देता था। इसके अलावा उसे देख कर हंसता रहता था और चिड़ाता था। इन कारणों से उसने उसकी हत्या की।
आमला टीआई संतोष पन्द्रे ने बताया कि 21 नवंबर को फरियादिया पायल पिता गणेश मोरले बोड़खी आमला ने इस आशय की रिपोर्ट लिखवाई कि उसका चचेरा भाई मुनेन्द्र उर्फ शुभम मोरले घर के सामने रोड़ पर खड़े होकर चाची सावित्री बाई से बातचीत कर रहा था तभी घर के सामने रहने वाला पंकज जगदेव लट्ठ लेकर आया और तू यहाँ क्या कर रहा है, बोलकर अचानक से लट्ठ से मुनेन्द्र के सिर मे मारा। इससे वह नीचे रोड़ पर गिर गया तो ऊपर से और भी लट्ठ से मारने लगा। परिजनों ने बीच बचाव कर मुनेन्द्र को तुरंत आटो से शासकीय अस्पताल आमला इलाज के लिए लेकर आए। अस्पताल में डॉक्टर ने मुनेन्द्र की मृत्यु हो जाना बताया। फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी पंकज जगदेव के खिलाफ थाना आमला में धारा 302, 323 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी पंकज जगदेव की तलाश की गई। आरोपी के घर पर ताला लगा हुआ पाया गया, किन्तु उसके पिता के निर्माणाधीन मकान के पीछे के कमरे की तलाशी ली गई तो वहाँ कमरे मे रखे सेंट्रिग सामान के पीछे आरोपी पंकज जगदेव छिपा हुआ मिला। आरोपी पंकज जगदेव को तुरंत अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मृतक मुनेद्र मोरले उसे अक्सर चिढ़ाता था और उसे देखकर हंसता था तथा घर के सामने कचरा भी फेंक देता था। इससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था। घटना के दिन भी शाम 4.15 बजे करीब मुनेन्द्र उसके घर के सामने खड़े होकर हंस रहा था। इससे उसे गुस्सा आ गया और जान से मारने की नियत से सिर पर लट्ठ मार दिया। इससे मुनेन्द्र की वहीं रोड़ पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी पंकज जगदेव के खिलाफ साक्ष्य होने से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाँस का एक लट्ठ बरामद कर लिया गया है। आरोपी को 6 दिसंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल मुलताई दाखिल कराया गया है।