ग्रामीण विकास मंत्रालय के अफसर क्या देखने पहुंचे सोलर ग्राम बाचा?

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की टीम द्वारा गत दिवस बैतूल जिले के बाचा गांव का भ्रमण किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य ऐसे मॉडलों, जिनको व्यक्तियों, संस्थाओं, सहकारी संस्थाओं द्वारा प्रोत्साहित किया गया है, का अध्ययन कर ग्रीन एनर्जी फाइनेंसिंग पर रिपोर्ट देना है।

    टीम द्वारा बाचा गांव में यह देखा गया कि ग्रामीणों द्वारा सोलर मॉडल को अच्छी तरह अपनाया गया है। और इसमें भारत भारती संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस गांव में सोलर के अलावा स्वच्छता, जैविक खेती, शासन की अन्य योजनाओं का अच्छा अभिसरण हुआ है।

    इस टीम में ग्रामीण विकास मंत्रालय के उप सचिव शैलेश कुमार, सौरव राय (एनआरएलएम), मोहित राव (पंचायती राज विभाग), नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक खालिद अंसारी आदि शामिल थे। भ्रमण के दौरान घोड़ाडोंगरी जनपद सीईओ प्रवीण इवने और आजीविका मिशन के चंद्रबली भी साथ रहे।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *