गरीबों का पेट भरने सोसाइटी ने बांटा भोजन


बैतूल। एससी एम्पलाई वेलफेयर सोसाइटी मध्य प्रदेश बैतूल के द्वारा संचालित रोटी बैंक एक अभिनव एवं सार्थक पहल कार्यक्रम के तहत लगातार जरूरत लोगों को भोजन करवाने का पुण्य कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शनिवार रात में सोसाइटी परिवार द्वारा बैतूल शहर के शनि मंदिर चौराहा, पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन प्रवेश द्वार एवं कोठी बाजार बस स्टैंड पर निःशक्त, असहाय, गरीब, काम की तलाश में भटकते मजदूर, दिव्यांग एवं रात्रि में आवागमन के साधन से वंचित व्यक्तियों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर सोसायटी के जांबाज पदाधिकारी हेमराज पाटिल, सचिव गजानन पंडाग्रे, एस. ब्राह्मणे वाइस चेयरमैन एवं चेयरमैन आरके विजयकर ने स्वयं समयदान करते हुए भोजन वितरण किया। सोसाइटी परिवार द्वारा आज जिन लोगों द्वारा समय दान किया गया उन लोगों ने सोसायटी का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *