आगामी 23 नवंबर को जिले के किसान बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपेंगे। इसके लिए किसानों को जानकारी देने और जागरूक करने के लिए इन दिनों गांव-गांव में बैठक ली जा रही है। कृषकों में अधिकार की अलख जगाने वाले सुदामा हजारे, अशोक वर्मा, नरेंद्र पटेल, ललित वर्मा एवं राजबहादुर वर्मा ने जिले के सभी किसानों से अनुरोध किया है कि कर्मचारी भवन बैतूल के पास दोपहर 11 बजे के पूर्व सभी आवश्यक रूप से पहुंच जाएं। किसानों द्वारा विगत एक सप्ताह से अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश के गन्ना उत्पादक किसानों को भी न्यूनतम 350 रुपये प्रति क्विंटल राशि की मांग करने के साथ ही बिजली का शेड्यूल पुराने समय पर करने की मांग की जा रही है। वर्तमान समय में बिजली किसानों को परेशान कर रही है।
