गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मलकापुर हाई स्कूल में रोपे 11 पौधे
बैतूल। राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देश की एकता, अखंडता को सदैव अक्षुण्ण रखने और राष्ट्र के विकास में भागीदार बनने के संकल्प के साथ शासकीय हाई स्कूल मलकापुर में ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात ग्रामवासियों व विद्यालय परिवार के साथ बच्चों ने शमी, लीची, मूनगा, नींबू सहित 11 पौधों का रोपण पूर्ण सुरक्षा के साथ किया।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य पीएस सोनकुसले, शिक्षक राजकुमार राठौर, राजेश बेले, प्रवीण बरडे, सुरेंद्र धुर्वे, सुदामा नरवरे, संजय कुरवे, योगेश जोशी, शिक्षिका साधना चौहान, मनीषा मालवीय सहित साला के छात्र पंकज मालवीय, छात्राएं कणिका विश्वकर्मा एवं ग्राम के सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश वर्मा, समाजसेवी प्रेमकांत वर्मा आदि उपस्थित थे।