खेत पहुंचा युवक तो फांसी पर लटका मिला भाई
बैतूल के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम सोनोरा में एक 26 वर्षीय युवक ने अपने खेत में स्थित कोठे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि ग्राम सोनोरा निवासी राजेश पिता काशीनाथ गावंडे ने थाने में सूचना दी कि वह अपने खेत पर फसलों की ओलित करने के लिए गया था। खेत में स्थित कोठे पर जाकर देखा तो कोठे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजे की जाली में से झांककर देखा तो उसका छोटा भाई कमलेश पिता काशीनाथ गावंडे (26) कोठे के आड़े पर रस्सी बाँधकर गले में फाँसी का फंदा लगाकर लटका हुआ था। राजेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया है। कमलेश ने किन कारणों से फांसी लगाई, इसका कारण अज्ञात है।