खेत जाने का कहकर निकला था, दो दिन बाद कुएं में मिला शव
बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम जम्बाड़ी में बीते 5 दिसंबर से लापता युवक का मंगलवार को पड़ोसी खेत के कुएं में मिला है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। ग्राम जम्बाड़ी निवासी जगदीश पिता हीरालाल बरोदे ने थाने में सूचना दी कि उसकी मौसी का लड़का प्रकाश पिता छोटेलाल झरिया (43) किसानी करता है। बीते 5 दिसम्बर की सुबह 10 बजे घर से खेत जाने का बोलकर निकला था। वह वापस नहीं आया। उसे तलाश करने पर भी उसका कहीं कोई पता नहीं चला। इस पर 6 दिसंबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद शाम को तलाश करने निकले और प्रकाश के खेत के बगल में दयाराम डडोरे के खेत में स्थित बड़े कुएं में देखा तो एक व्यक्ति की कुएं में लाश दिखी। रूपेश और जगदीश ने कपड़े से प्रकाश की पहचान की। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं के बाहर निकाल कर पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।