खेतों में तैयार हो रहा सेहत का खजाना, आने लगी सौंधी खुशबू

  • लोकेश वर्मा, बैतूल
    वातावरण में ठंडक घुलते ही इन दिनों किसानों के खेतों में बन रहे गुड़ की खुशबू से क्षेत्र महक उठा है। वैसे भी बैतूल में बनने वाले गुड की पहचान देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों तक में है।

    बैतूल की पहचान बेशकीमती सागौन के अलावा जिस चीज के लिए है उनमें यहाँ बनने वाला गुड़ विशेष रूप से शामिल हैं। इन दिनों खेतों में लगी घानियों में यही गुड़ तैयार हो रहा है जो कि सेहत का खजाना माना जाता है। छोटे-छोटे घानी के उद्योग क्षेत्र को विशिष्ट पहचान दिला चुके हैं। इनमें बनने वाले बिना मसाले वाले गुड़ की बात तो खास होती है, खाने में विशेष स्वाद के साथ सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

    क्षेत्र में किसानों द्वारा 1, 2, 5 तथा 10 किलो की गुड़ की पेटी बनाने का कार्य किया जा रहा है। चाय की चुस्की हो या तिल के लड्डू या फिर मूंगफली की चिक्की, सबमे ठंड के दिनों में शरीर को गर्म बनाए रखने के लिए गुड़ लाभकारी माना जाता है।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *