खुशखबरी: एक फरवरी से मिलेंगे गन्ने के अधिक दाम
बैतूल जिले में गन्ना उत्पादक किसानों को सोहागपुर स्थित श्रीजी शुगर मिल प्रबंधन ने अनूठी सौगात दी है। इससे किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा। मिल प्रबंधन के द्वारा गन्ना पिराई सत्र 2021-22 में 1 फरवरी से मिल गेट पर गन्ने के दाम 320 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही जो किसान 1 मार्च से अपनी गन्ने की उपज मिल में पहुंचाएंगे उन्हें 330 रुपये प्रति क्विंटल के दाम प्रदान किए जाएंगे। 20 मार्च से मिल प्रबंधन के द्वारा मिल गेट पर गन्ना पहुंचाने वाले किसानों को 340 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा।
श्रीजी शुगर एंड पावर प्राईवेट लिमिटेड के संचालक अभिषेक गोयल ने सभी गन्ना उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे धैर्य पूर्वक मिल में गन्ना की सप्लाई करें। जल्दबाजी में औने-पौने दामाें पर किसी को भी गन्ना न बेचें। मिल के द्वारा किसानों से क्रमबद्ध तरीके से गन्ना की खरीदी की जाती है और इसके लिए प्रबंधन दृढ़ संकल्पित भी है। किसानाें के हित में ही मिल प्रबंधन के द्वारा गन्ने के दामों में चरणबद्ध तरीके से बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है।