खफा किसानों ने आमला-छिंदवाड़ा रोड पर किया चक्काजाम
आमला विकासखण्ड के ग्राम जमदेही खुर्द में संचालित खाण्डसारी मिल में आज किसानों ने गन्ने का उचित दाम नहीं मिलने और रसवंती गन्ना नहीं लेने को लेकर दोपहर 12 बजे मिल के सामने चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि मिल संचालक द्वारा किसानों को उनकी उपज का उचित दाम नहीं दिया जा रहा है। इसके बाद मिल के जीएम द्वारा किसानों को शाम 4 बजे तक का आश्वासन दिया है। 4 बजे दाम को लेकर मिल मालिकों से चर्चा कर फैसला लिया जाएगा। किसानों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था।