कोरोना को देखते हुए बोर्ड परीक्षा आगे बढ़ाई जाएं: हर्ष भुसारी


बैतूल। आज चिचोली में NSUI द्वारा हर्ष भुसारी के नेतृत्व में कोरोना के संक्रमण व विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए बोर्ड परीक्षा स्थगित करवाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।

हर्ष भुसारी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने 1 महीने के लिए स्कूल बंद कर दिये थे तो परीक्षा भी स्थगित कराई जाएं। सैम आर्य व हनी सोनी का कहना है कि स्कूल बंद होने से शिक्षा पर हो रही परेशानी से निजात दिलाई जाए व परीक्षा आगे बढ़ाई जाएं।

ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से कांग्रेस नेता सैम आर्य, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष हनी सोनी, छात्र नेता हर्ष भुसारी, कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष क्रशांशु बावने, जतिन आर्य, शिवम नाथ, सूरज यादव, राजा राठौर, साहिल त्यागी, प्रणय आर्य, प्रदीप धुर्वे, भूता अहाके एवं अन्य छात्र उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *