25 से 30 जनवरी के बीच रहेगा कोरोना की तीसरी लहर का पीक, बच्चों को सुरक्षित रखने यह करें

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    रेडक्रॉस सोसाइटी बैतूल के चेयरमैन डॉक्टर अरुण जयसिंहपुरे ने एक वीडियो संदेश जारी कर कोरोना की तीसरी लहर की समयावधि, बच्चों को इससे सुरक्षित रखने के उपाय और शासन के अभियान को लेकर एक वीडियो जारी कर आम जनता को संदेश दिया है। इस वीडियो को आप भी सुने और उस पर अमल कर बच्चों को सुरक्षित रखें…

    वीडियो में यह की गई है अपील…
    बहुत ही खुशी की बात है कि शासन द्वारा 15 से 18 साल के आयु ग्रुप के बच्चों का वैक्सीनेशन कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। ये वैक्सीनेशन 3, 5 और 7 जनवरी को जिले के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में किया जाना सुनिश्चित है। बैतूल जिले की बात की जाए तो लगभग 1.5 लाख बच्चे इस एज ग्रुप में आते हैं। चूंकि पूरे विश्व में कोविड की थर्ड वेव का पिक चल रहा है और भारत में वैज्ञानिकों द्वारा 25 जनवरी से 30 जनवरी के मध्य आने की संभावना जताई गई है। यदि हम हमारे बच्चों का वैक्सीनेशन 3, 5 या 7 जनवरी को शीघ्रता से करवा लेते हैं तो उनमें प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न होने में 15 से 20 दिन का समय लगता है। इसका मतलब यदि हम उनका वैक्सीनेशन 3, 5 या 7 तारीख में करवाते है तो उनमें प्रतिरोधक क्षमता 25 तारीख तक उत्पन्न हो जाएगी। यानी पीक आने से पहले ही हम उन्हें सुरक्षित कर लेंगे। इसलिए आप सब से अनुरोध है कि आप अपने बच्चों का वैक्सीनेशन शीघ्रता से 3, 5 या 7 जनवरी को जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय केंद्रों में लगाया जाना सुनिश्चित करें।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *