कुकरू बनेगा हिल स्टेशन, प्रोजेक्ट तैयार
● उत्तम मालवीय (9425003881)●
बैतूल। यदि कोई अवरोध नहीं आया तो प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर और कॉफी बागान के रूप में मशहूर जिले का कुकरू जल्द ही हिल स्टेशन बन जाएगा और पर्यटन स्थल के रूप में पहचान बनाएगा। टूरिज्म बोर्ड ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड ने इसे हिल स्टेशन बनाने के लिए प्रोजेक्ट बनाया है। इसे इसी सप्ताह अप्रूवल मिलने की उम्मीद है। यह कार्ययोजना जल्द ही जिला प्रशासन को भी भेजी जाएगी। बोर्ड के 15 सदस्यीय दल ने पिछले दिनों क्षेत्र का भ्रमण कर पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा था।
अगस्त माह में दल ने कुकरू के कॉफी बागान, सूर्य दर्शन प्वॉइंट, भोंडियाकुंड, सनसेट प्वॉइंट, झरनों और पास के लोकलदरी गांव का भ्रमण किया था। इसके बाद यहां पहले स्टेप की कार्ययोजना तैयार की गई थी। इसमें टूरिज्म सौंदर्य की दृष्टि से कुकरू, भोंडिय़ाकुंड व लोकलदरी का चयन किया गया था। लोकलदरी व भोंडिय़ाकुंड में होम-स्टे, लोकलदरी में ईको कल्चरल सेंटर व कुकरू में एडवेंचर स्पोर्टस सेंटर विकसित करने के लिए स्थानों का चिह्नांकन किया गया है। दल ने यहां होम-स्टे के तहत ग्रामीणों की भागीदारी पर ग्रामवासियों से भी चर्चा की थी। इसके अलावा यहां एडवेंचर कैंप का आयोजन, सांस्कृतिक महोत्सव, फूड फेस्टिवल, स्टार गेजिंग, बर्ड वाचिंग, स्थानीय कलाकृतियों व उत्पादों को बढ़ावा देने की भी कार्य योजना बनाई गई है। क्षेत्र में वाटर एक्टिविटी को शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है। संचालक कौशल डॉ. मनोज कुमार के मुताबिक एक सप्ताह में कार्य योजना तैयार कर एक सप्ताह में जिला प्रशासन को भेज दी जाएगी। यहां क्या-क्या काम किए जाने हैं, वह कार्ययोजना तैयार है। बैतूल से 92 किमी दूर जिले की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित कुकरू का प्राकृतिक सौंदर्य सैलानियों के मन मोह लेता है। समुद्र तल से 1137 मीटर ऊंचाई पर स्थित कुकरू के कॉफी बागान प्रसिद्ध है। यहां लगे विंड फॉर्म आते-जाते सैलानियों को आकर्षित करते हैं। यहां की खूबसूरत, ऊंची-नीची घाटियां रोमांच पैदा करती है। यहां वन विभाग और ईको टूरिज्म विभाग के रेस्ट हाउस हैं, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग होती है। बैतूल में पर्यटन निगम के दल के साथ समन्वय कर रही सहायक आयुक्त शिल्पा जैन के मुताबिक पर्यटन से कार्य योजना प्राप्त होते ही इस पर तेजी से कार्य किया जाएगा।