कुएं में मिली महिला की लाश, कल शाम से थी लापता
बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार से लापता एक महिला का शव कुएं में मिला है। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। आठनेर टीआई जयंत मर्सकोले ने बताया कि बालखेड़ा चिखली माल निवासी रतिया बाई (50) कल शाम 4 बजे से लापता थी। उसकी मानसिक स्थिति थोड़ी ठीक नहीं थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। आज सुबह उसका शव कुएं में पड़ा मिला। पानी में डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर आठनेर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।