कुएं में गिरा हिरण, वन विभाग ने रेस्क्यू कर बचाई जान
भीमपुर विकासखंड के पलासपानी में आज सुबह एक हिरण कुएं में गिर गया। वन विभाग को सूचना मिलने पर वनकर्मी फूलदेव यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से हिरण को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह प्लासपानी गांव में एक हिरण कुएं में गिर गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे कुएं से बाहर निकाला। समय रहते वन विभाग ने हिरण को कुएं से निकाल कर उस की जान बचा ली। कुएं में गिरने से हिरण को चोटें है या नहीं, यह देखने वन विभाग की टीम हिरण का पशु चिकित्सा विभाग से परीक्षण करवाएगी। उसके बाद हिरण को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।