कुएं में गिरने से 32 वर्षीय महिला की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
बैतूल। जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जावरा में कुएं में गिरने से एक 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना साईंखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जावरा में सपना पत्नी राजेश कुंबी (32) अज्ञात कारणों से कुएं में गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकाल कर पीएम के लिए भिजवाया है। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।